बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP)



बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई थी।
इस योजना की शुरुआत गर्ल चाइल्ड को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसमे महिलाओं, बच्चियो को शशक्त बनाने के लिए किया गया है।

इस योजना का मंत्रा- "बेटा बेटी एक समान "रखा गया था।
CSR(Child Sex Ratio) को बढ़ावा देने के लिए यह योजना बहुत ही अच्छी साबित होती जा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से परिवर्तन व सहयोग:-

  • प्रधान मंत्री ने अपने कार्यक्रम मन की बात में एक बात की चर्चा करते हुए कहा कि  बीबीपुर, हरयाणा के सरपंच ने एक नई पहल की शुरुआत की जिसका नाम 'Selfi with Daughter' रखा गया था।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में पिथौरागढ़ जिले ने बेटियो की सुरक्षा व शिक्षा के लिए कई कदम उठाये है, जैसे District Task Force और Block Task Force का गठन किया है जिससे समाज में बेटियो को ले कर जागरूकता फैलती जाय।
  • सिग्नेचर कैम्पिंग, सपथ समारोह में 700 विद्यार्थीयो की उपसिथति रही जो की पी.जी कॉलेज  तथा सेना के कई लोग भी थे।
  •  पंजाब के मानस जिले ने भी एक पहेल की और एक इनिसिएटिव लांच किया जिससे बेटियो की शिक्षा को लेकर जागरूकता फ़ैल सके। जिसका नाम" उड़ान- सपने दी दुनिया दे रूबरू" जिसमे एक दिन के लिए कक्षा 6 से 12 तक की बेटियां को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील , आईएएस , आईपीएस आदि पदों के लोगो से रूबरू होने का मौका मिलता है ।

क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना:-

  1. बेटी के जन्म से ले कर 14 वर्ष की आयु तक राशि जमा करनी होती है।
  2. 18 वर्ष पूरी होने पर यह राशि बेटी की शिक्षा के लिए आप निकलवा सकते है।
  3. तथा 21 वर्ष पूरी होने पर यह योजना बंद हो जाएगी और इसकी पूरी राशि आपको अत्तरिक्त राशि के साथ दी जाएगी।

1000 प्रति माह जमा करने पर:-

  • एक साल में आप 12000₹ की राशि आपको जमा करनी होगी।
  • 14वर्ष में आप कुल आप 1 लाख 68 हज़ार जमा करेंगे।
  • और 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात आपको कुल 6लाख 7हज़ार मिलेगे।

1.5 लाख प्रति वर्ष जमा करने पर:-

  • 1.5 लाख प्रति  वर्ष जमा करने पर (14वर्षो तक जमा करनी होगी)
  • 14 वर्षो में आपका 21 लाख जमा हो जाएगा।
  • 21 वर्ष पूरी होने पर आपको कुल 72 लाख मिलेगा।
  • 18 वर्ष पूरी होने पर 50% धनराशि बेटी की पढाई एवं शादी के लिए निकलवा सकते है।

बेटी पढ़ाओ योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़:-

  1. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र।
  2. आधार कार्ड।
  3. पासपोर्ट साइज फोटो।
  4. माता एवं पिता का पहचान पत्र।
  5. माता एवं पिता का निवाश प्रमाण पत्र।
नोट:-
इस योजना का लाभ NRI's नही ले सकते।

कैसे करे आवेदन :-

  1. सबसे पहले आपका खाता किसी भी सरकारी बैंक में होना अनिवार्य है।
  2. बैंक में जाकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' (BBBP) योजना का फॉर्म ले ।
  3. उस फॉर्म को भर ले।
  4. जरुरी दस्तावेज फर्म के साथ संलग्न कर ले।
  5. फिर उस फॉर्म को जमा कर दे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल की लिए कमेंंट करे।